Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरकारी विभाग में नौकरी का झांसा देकर करीब ड़ेढ करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में न्यायालय के आदेश से शिवबॉडी क्षेत्र में रहने वाले रविप्रकाश ने गंगाशहर निवासी हाल श्रीगंगानगर निवासी जयगणेश सोनी, उसकी पत्नी सीमा सोनी, गंगाशहर निवासी ओमप्रकाश सोनी, चौखूंटी फाटक के पास निवासी मनोज सोनी और गंगाशहर में भट्टड़ स्कूल के पास निवासी लोकेश सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने आपसी मिलीभगत और साजिश रचकर सरकारी विभाग में एलडीसी और सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और कई लोगों से रुपए ऐंठकर कुल 1.38 करोड़ रुपए हड़प लिए। सितंबर, 23 में आरोपियों ने एलडीसी भर्ती, 18 में भी नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति कैंडिडेट 9 लाख रुपए लिए। इस तरह कुल 1.38 लाख रुपए हड़प लिए और बाद में ना तो नौकरी दिलाई और ना ही रुपए वापस लौटाए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






