Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। निजी बस द्वारा बाइक सवार दपंति को टक्कर मारने और काफी दूर तक घसीटते हुए ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर 21 केजेडी फांटा के पास की है। जहां पर एक निजी बस की लापरवाही से बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओवरटेक कर रही प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और बाइक को करीब 150 मीटर दूर तक धकेलती हुई ले गई।


हादसे में दंतौर निवासी बबलू बाजीगर और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर के लिए रेफर किया गया है। हादसा इतना खतरनाक था कि बस में सवार करीब 50 से अधिक यात्री भी बाल-बाल बच गए। दरअसल, बस भी पलट सकती थी, जो नहीं पलटी। टक्कर के बाद बस चालक ने वाहन रोकने के बजाय बस को और आगे तक भगाया।


