Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना उदयरामसर से पलाना की तरफ रेलवेे ट्रेक की है। जहां पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतक के हाथ पर कमल लिखा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ,शोएब भाई , ताहीर हुसैन, वह मोहम्मद जुनैद ख़ान मौके पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से शव को पीबीएम की मोर्चरी भिजवाया है। जानकारी के अनुसार ट्रेन की टक्कर से व्यक्ति के शरीर का कुछ अंग अलग भी हुए है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।





