Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर के अंदरूनी हिस्से के एक इलाके में मकान का एक हिस्सा गिर जाने की खबर सामने आयी है। घटना दम्माणी चौक क्षेत्र की है। जहां पर रामरतन नाम के व्यक्ति के घर के आगे का एक हिस्सा अचानक से गिर पड़ा। गनीमत रही कि आसपास कोई नहीं था अन्यथा हादसा हो सकता था। अचानक गिर मकान के एक हिस्से के कारण पडौसी एकबारगी तो डऱ से गए लेकिन जब बाहर देखा तो चैन की सांस ली। जानकारी के अनुसार यह पुराना और जर्जर मकान था।





