Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डॉक्टर श्याम अग्रवाल से रंगदारी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने डॉ. श्याम अग्रवाल से रंगदारी और धमकी के मामले में दस हजार के इनामी मुख्य आरोपी विष्णु को राउंडअप कर लिया है।
बता दे कि कुछ समय पूर्व डॉक्टर श्याम अग्रवाल से धमकी देकर रंगदारी की मांग की गयी थी। जिस पर डॉक्टर ने मुकदमा दर्ज करवाया था।
एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने टीम के साथ सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में भी दो को गिरफ्तार किया था।








