Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पशुओं के बाड़े में काम करते समय जहरीले पदार्थ के कारण व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के सुरपुरो में 15 जनवरी की सुबह की है। इस सम्बंध में सुरपुरा निवासी कालुराम पुत्र भेराराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता भेराराम पशु बाधने वाले छपरे में स्प्रे कर रहे थे। इस दौरान अचानक ही उसके पिता की तबीयत खराब हो गयी। उल्टी चक्कर आने लगे तो उन्हे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान 21 जनवरी की सुबह मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




