कांग्रेस का विधानसभा घेराव
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व पीएम इंदिरा गाध्ंाी पर दिए बयान और विधायकों के निलंबन को लेकर कांग्रेस आज जयपुर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। सदन के बाहर और अंदर हलचल तेज है। सदर के अंदर सता पक्ष के मंत्री लगातार गतिरोध तोडऩे को लेकर प्रयास कर रहे है। वहीं दूसरी और सदन के बाहर कांग्रेसी आक्रोशित है। विधानसभा घेराव के एलान के बाद कार्यकर्ता सड़कों पर है और विधानसभा की और जाने का प्रयास कर रहे है। कांग्रेसी कार्यकर्ता और पुलिस इस दौरान कई जगह पर आमने-सामने हुए है। तीखी नोक झोंक भी हुई है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। जयपुर प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री नितिन वत्सस ने जानकारी दी है कि विरोध प्रदर्शन में बीकानेर से पूर्व मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला,यशपाल गहलोत सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बीकानेर शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया है और विद्याद्यर नगर थाने ले जाया गया है।
Leave a Comment