bikaner latest news करीब डेढ़ करोड़ की लूट का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में अनाज व्यापारी के कर्मचारियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दो युवकों को राउंडअप कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अभी हाथ नहीं लगे हैं, जिनके पीछे पुलिस की दस टीमें लगी हैं। पुलिस के अनुसार, वारदात के मुख्य आरोपी चांद सिंह, अंशुल उर्फ मोंटी एवं किसन सिंह हैं। उनके एक अन्य साथी की वारदात में अब तक भूमिका स्पष्ट नहीं हुई है। वारदात के बाद लुटेरों की मदद करने वाले दो लोगों को चूरू के घंटेल से राउंडअप किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों युवकों से करीब 30 लाख रुपए की राशि बरामद की गई है। वारदात का मुख्य सूत्रधार चांदरतन उर्फ चांद सिंह राजपूत है। पुलिस के अनुसार, घंटेल निवासी संदीप व जयपाल ने आरोपी के फरार होने, कार व लूट की रकम छुपाने में मदद की थी। दोनों की निशानदेही पर घंटेल में ही एक बाड़े से 30 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
लुटेरों की मदद करने वाले दो लोगो को किया डिटेन,लाखों की नकदी मिली-bikaner latest news

Leave a Comment