Bikaner Divison राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। इंस्टाग्राम पर रील अपलोड़ कर कथित तौर पर फांसी लगाने की खबर सामने आयी है। घटना अनूपगढ़ के रावला मंडी के चक 30 एएस बी की है। जहां पर एक युवक का शव नहर किनारे पेड़ से लटका मिला।


युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान 17 केवाईडी निवासी राजू सिंह के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले राजू ने अपने मोबाइल पर एक रील बनाकर इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगाई थी, जिसमें उसने फांसी लगाने की बात लिखी थी। जानकारी के अनुसार सोमवार को राजू सिंह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।
देर शाम एक परिचित ने उसकी इंस्टाग्राम रील देखी और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने राजू की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान उन्हें एक चरवाहा मिला, जिसने बताया- उसने एक युवक को शराब के नशे में 30 एएस बी की नर्सरी की तरफ जाते देखा था।
चरवाहे से मिली जानकारी के आधार पर नहर के पास स्थित नर्सरी में तलाश की गई, जहां राजू का शव पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला।


