Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशनोक में हुए सड़क हादसे को लेकर लगातार करीब एक सप्ताह से कलेक्ट्रेट पर धरना जारी है। संघर्ष समिति ने सोमवार यानि आज बीकानेर बंद का आव्हान किया है। जिसमें बीकानेर शहर के साथ-साथ कस्बों को भी बीकानेर बंद का समर्थन मिला है। बीकानेर शहर के साथ-साथ देशनोक,नोखा,कोलायत,नापासर,लूणकरणसर में भी बंद का समर्थन मिला है। वहीं कल रविवार को धरने में कई लोगों ने क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू की है। बता दे कि बीकानेर बंद को लेकर अलग-अलग टीम बनाकर दुकानदारों से समर्थन मांगा गया है। केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने कहा कि जिले भर के सर्वसमाज के लोगों को इस न्याय की लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया। प्रदेश सचिव रामनिवास कूकणा ने कहा कि जिन परिवारों के चुल्हे बुझ गए हैं, अगर उसके बाद भी उनको न्याय के लिए धरना देना पड़े तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अब आर-पार की लड़ाई लड़कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाएंगे।
आज बीकानेर जिला बंद,शहर के साथ कस्बों का भी समर्थन-Bikaner News
