बीकानेर: सेना की वर्दी में घूम रहे एक संदिग्ध को पकड़ा-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सीमावर्ती जिलों में एजेंसियां,पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। वहीं स्थानीय लोगो को भी सर्तक रहने को कहा गया है। जिसके चलते महाजन क्षेत्र में एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार अरजनसर में पल्लू चौराहे के पास मंगलवार शाम को एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा था।

 

आसपास के दुकानदारों व ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की, तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सेना की वर्दी पहने घूम रहे संदिग्ध को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

 

गौरतलब है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के कारण यह क्षेत्र सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। फायरिंग रेंज में होने वाले युद्धाभ्यास के दौरान आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की संया बढ़ जाती है। पूर्व में भी फायरिंग रेंज के अंदर व आसपास के क्षेत्र में कई संदिग्ध नजर आने वाले लोगों को पकड़ा जा चुका है। सेना की वर्दी में घूम रहे संदिग्ध की सूचना पर सेना की खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई है। जानकारी के अनुसार पकड़े व्यक्ति से की गई पूछताछ में वह मानसिक विक्षिप्त लग रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!