जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर को किया सस्पेंड,लापरवाही पड़ी भारी





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार अब बीकानेर में कार्यरत जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ढल्ला का मुख्यालय बीकानेर की बजाय झालावाड़ रखा गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हैं। दरअसल, विभागीय पदोन्नति के मुद्दे पर उन्हें सस्पेंड किया गया है।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ढल्ला का ट्रांसफर बीकानेर से जोधपुर के लिए किया गया था। इसके बाद अब सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड टाइम में मुख्यालय झालावाड़ रखा गया है। पिछले लंबे समय से ढल्ला माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में कार्यरत थे, जहां से उनका तबादला कर दिया गया। तबादले के बाद से ही ढल्ला विदेश गए हुए हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने निलंबन के बारे में जानकारी होने से इनकार किया।

 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर नाराजगी जताई थी। ढल्ला ही इस काम को देखते हैं। राज्य सरकार के आदेश के चलते रिव्यू डीपीसी नहीं होने से शिक्षा मंत्री कार्यालय उनसे नाराज रहा। अब उनको निलंबित कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!