You are currently viewing सीजफायर खत्म होने की खबरों के बीच सेना का बड़ा बयान,पढ़ें खबर

सीजफायर खत्म होने की खबरों के बीच सेना का बड़ा बयान,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर आज बड़ी खबर सामने आयी है। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने रविवार को एक नया वीडियो जारी किया। जिसमें बताया गया कि 10 मई को पाकिस्तान की जिन चौकियों से सीजफायर का उल्लंघन हुआ था, उन्हें जवाबी कार्रवाई में मिट्टी में मिला दिया गया।

 

भारतीय सेना ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) के बीच जो सहमति बनी थी, उसकी कोई एक्सपायरी डेट (खत्म होने की तारीख) नहीं है। दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच 12 मई को बातचीत हुई थी। इसमें दोनों की तरफ से मिलिट्री एक्शन पर रोक लगाना तय हुआ था।
आर्मी ने ये बयान इसलिए जारी किया, क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों देशों बीच बनी सहमति 18 मई की शाम को खत्म हो गई।