राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। महाकुंभ जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। राजस्थान से प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले यात्री अलर्ट हो जाएं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने तीन ट्रेनें रद्द कर दिया है। यात्रा से पहले एक बार चेक कर लें नहीं तो परेशानी हो सकती है। कुंभ मेले के दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ये ट्रेनें जयपुर-प्रयागराज होकर संचालित होती है। ऐसे में इन ट्रेनों के कैंसिल होने से महाकुंभ जानेवाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक दबाव के कारण 25 जनवरी को गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, 30 जनवरी को हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस व 4 फरवरी को हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन प्रारिभक स्टेशन से रद्द रहेगा।