राजेरां में हुआ तीन मन्दिरों के निर्माण का भुमि पुजन व शिलान्यास

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे के ग्राम राजेरां में श्री हनुमानजी महाराज,हरिराम जी व भोमिया जी के मंदिर नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य पंडित नारायण शास्त्री, सीताराम सारस्वत, नरसाराम सारस्वत एवं हरिभगवान सारस्वत के द्वारा संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर महंत कृष्णदास जी महाराज एवं मुख्य पुजारी बुधाराम सारस्वत के सानिध्य में अखंड रामचरित मानस पाठ एवं हवन का आयोजन किया गया। श्री भोमियाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष खेतीलाल पुगलिया, महासचिव डुंगरराम गोदारा, कोषाध्यक्ष कोजुराम सारस्वत एवं सम्मानित सदस्य भैरुंदान पुगलिया, ओमप्रकाश शर्मा, श्रवण जाखड़, मुनीराम गोदारा, बीरबल सुथार, सुरेश पुगलिया, रुपाराम गोदारा, गजानंद शर्मा, श्रवण गोदारा, सतुराम गोदारा, देवीलाल जाखड़, बृजमोहन शर्मा, भागीरथ गोदारा का विशेष सहयोग रहा। गांव के मुख्य जजमान डुंगरराम गोदारा, प्रहलादराम जाखड़, कानाराम भादु,मांगीलाल जाखड़, किशनाराम गोदारा, खेताराम जाखड़, लिखमाराम गोदारा, चुनाराम गोदारा ने सपत्निक हवन में आहुतियां देकर शुभ कार्य के लिए मंगलकामना की। संस्था के कोषाध्यक्ष कोजुराम सारस्वत ने बताया की लगभग दो करोड़ की लागत से तीन मन्दिर बनाये जायेंगे। जिसमे सभी ग्रामवासियों के आर्थिक सहयोग लिया जा रहा है।आज भुमि पूजन का कार्य बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें ग्रामवासियों व महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!