राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। होली के कार्यक्रमों का आगाज हो गया है। भंग महोत्सव की धूम नजर आ रही है। मोहता चौक में भांग महोत्सव की शुरूआत हो गयी हे। वहीं नत्थुसर गेट के बाहर नृसिह भैरव मंदिर में झूमर महाराज,मेघराज की याद में भांग महोत्सव किया गया। कार्यक्रम में होली के गीतों के साथ विजिया प्रेमी मौजूद रहें। सभी ने आंनद उत्साह के साथ विजिया का प्रसाद लिया। इस दौरान मदन जैरी ने होली के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में श्याम सुंदर ओझा, मदन गोपाल,भाया महाराज,रामेश्वर सागर साब,सीनू,शुभम्,शंकरा,विजय सोनी (रॉक ),गोपाली मण्डल, ममिया महाराज, बुलाकी पुरोहित, पवन ओझा, रामेश्वर ओझा (बलू काका )सहित अनेक लोग मौजूद रहें।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment