You are currently viewing आईपीएल मैच पर चल रहा था सट्टा,पुलिस की दबिश,एक गिरफ्तार-Ipl 2025

आईपीएल मैच पर चल रहा था सट्टा,पुलिस की दबिश,एक गिरफ्तार-Ipl 2025

Ipl 2025 राजस्थान 1st न्यूज,बीकनेर। एक तरफ देशभर में आईपीएल का रोमांच अपने पुरे चरम पर है। दूसरी और आईपीएल पर जमकर सट्टा हो रहा है। बीकानेर पुलिस लगातार आईपीएल मैचों पर सट्टा करवा रहे सटोरियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। इसी कड़ी में नाल पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए एक बुकी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गेमनापीर रोड़ पर की गयी है। इस सम्बंध में नाल थानाधिकारी विकास विश्रोई ने बताया कि गेमना पीर रोड़ पर 13 मंजिला इमारत में क्रिकेट बुक चलाई जा रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर मौके से चेतन प्रकाश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मौके से एक लैपटॉप,चार मोबाइल के साथ लाखों का हिसाब किताब मिला है।