Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हरियाणा से बीकानेर चोरी करने पहुंचे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़़ पुलिस ने की है। इस सम्बंध में हरियाणा के रहने वाले सुनील पुत्र प्रकाश,अजय कुमार पुत्र नरेश,विनोद कुमार पुत्र सुबेसिह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाशी में बैग कटिंग करने,जेब तराशने व ताला तोडऩे के काम में आने वाला सामान मिला है। पुलिस के अनुसार तीनों हरियाणा से राजस्थान में चोरी के लिए आए हुए थे। ऐसे में आने वाले दिनों में पुछताछ में कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
