राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जम्मू कश्मीर में हुए हमले के विरोध में देशभर में आक्रोश,प्रदर्शन जारी है। कई जगहों पर हमले के विरोध में बंद किया जा रहा है। कोटा,सीकर के बाद अब बीकानेर संभाग के जिले में भी बंद बुलाया गया है। चूरू के श्रीपंचमुखी बालाजी मंदिर में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक हुई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में संगठनों ने शनिवार को चूरू बंद का आह्वान किया है।
विश्व हिंदू परिषद ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। बंद के दौरान गढ़ चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यकर्ता आतंकवाद का पुतला दहन करेंगे। आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी भी की जाएगी। बजाज ने केंद्र सरकार से पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment