Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज बीकानेर के सीएमएचओ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुखराज साध से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की एक प्रतिनिधि टीम ने मुलाकात की। इस दौरान आगामी 06 जुलाई 2025 को बीकानेर स्थित विवेक बाल स्कूल भाटो का बास सेवा बस्ती में लगाए जाने वाले मेडिकल चिकित्सा शिविर को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह चिकित्सा शिविर बजरंग दल द्वारा पुरे देश मे चलाए जा रहे साप्ताहिक सेवा कार्य 1 जुलाई से 7 के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।प्रतिनिधिमंडल द्वारा चर्चा के दौरान इन बातों पर विशेष सहमति हुई
सेवा बस्ती के शिविर में जनता का स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ दवाइयां और मधुमेह और बीपी की जांच भी की जाएगी।
बीकानेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने. 1 अनचाबाई में नेत्र चिकित्सा सेवा खोलने की मांग वीएचपी बजरंग दल द्वारा की गई। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने पर सहमति हुई।*
जिन घरों में बुजुर्ग जिनके हॉस्पिटल तक आने जाने में असुविधा है परिवार में लाने लेजाने वाला नहीं है तो ऐसे दंपति की सूची ष्द्वद्धश ने बना कर देने को कहा। ऐसे दंपति को घर पर इलाज चिकित्सा पहुंचाने की सहमति हुई।
इस दौरान विजय कोचर ने बताया कि कुछ चिकित्सा केंद्रों पर मरीजों जनता को दवाई देने का तरीका सही नहीं दवाई फैंक कर दी जाती है जो थोड़ा सम्मान से दी जानी चाहिए।
इस अवसर पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचे, और यह कैंप उसी संकल्प की एक कड़ी है। इस मोके पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विजय कोचर मंत्री राजेंद्र सोनी,सह मंत्री किशोर बाठिया, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख हरिकिशन व्यास, बजरंग दल महानगर संयोजक बजरंग तंवर, सलग्राम गहलोत, योगेश सोनी,नवल गिरी,शिव उपाध्याय आदि साथ रहे।