HTML tutorial



]

बाबा किरोड़ी बोले-विधायक,मंत्री बन गया,अब मुख्यमंत्री बन जाऊ,जाने क्या है माजरा















राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बेबाक बयानों से चर्चाओं में रहने वाले बाबा किरोड़ी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। बाबा किरोड़ी लाल मीणा रविवार को करौली के हिंडौन में अग्रसेन कन्या कॉलेज में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण कल्याण वर्ष के उपलक्ष में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इस दौरान भाषण देते हुए कहा कि आदमी की चाहत बहुत होती है। विधायक बन गया, तो मंत्री बन जाऊं। सांसद बन गया तो मंत्री बन जाऊं।
मंत्री बन गया तो मुख्यमंत्री बन जाऊं। ये चाहत आदमी को परेशान करती है। मेरी ज्यादा चाहत बढ़ गई तो मेरी शांति भंग हो जाएगी। मैं अशांत हो जाऊंगा।
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- आज समाज में नैतिक गिरावट आ रही है। रोज अखबार में छपते हैं, मीडिया में आता है। ये अनैतिक आचरण अपनी पराकाष्ठा पर है। हमारा सद आचरण या तो घट गया या खत्म हो गया। मैं कहने से पीछे नहीं हटता। मैंने 10 दिन पहले कुछ कह दिया था तो नोटिस मिल गया था।इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- जमाना रोबोट-एआई इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया का है। कार्यक्रम में मुनि मणि रत्नम सागर महाराज बिना माइक के बोल रहे थे। पूछने पर पता चला कि महाराज जी माइक से नहीं बोलते हैं। हम तो बिना माइक बोल ही नहीं सकते हैं। माइक नहीं हो तो नेता नाराज होकर चला जाता है। महाराज जी न तो माइक से बोलते हैं। न एसी में सोते हैं और न पंखे का उपयोग करते हैं। महाराज जी ने सब त्याग रखा है। ऐसे संत को मैं प्रणाम करता हूं।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!