राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ब्लैकमेल कर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता के पिता ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करवाते हुए एक नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दी है। जिसमें परिवादी ने बताया कि गांव की रोही में ढाणी बनाकर रहता है।
जहां सुबह-शाम दुग्ध देने के लिए ढाणी से सड़क पर जाना पड़ता है। उसकी बेटी भी कभी कबार दुग्ध देने के लिए जाती थी। ऐसे में दुग्ध लेने वाला युवक उसकी बेटी से बातचीत करने लगा ओर जान पहचान बढ़ाई। आरोपी है कि आरोपी ने उसकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील फोटो खींच लिये। उसके बाद उसकी पुत्री को धमकी देते हुए एक मोबाइल आरोपी ने दिया। आरोपी है कि उसकी पुत्र को डरा-धमका कर आरोपी ने कई बार दुष्कर्म किया।
23 दिसंबर को आरोपी उसकी पुत्री को धमका कर अपने साथ ले गया। इस पर परिजन युवती को ढूंढ रहे थे कि पता चला कि युवती आरोपित के घर पर है। परिजन आरोपी के घर गए तो युवती डरी हुई थी। युवती ने परिजनों को आपबीती सुनाई और फोटो वायरल करने की धमकी के बारे में बताया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
Leave a Comment