baba bageshwar राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाब बागेश्वर जल्द ही बीकानेर आ रहे है। बीकानेर में धर्मसभा में प्रवचन देंगे। नोखा के मूलवास गांव में बीएनपी इंटीरियर मुंबई के चेयरमैन पूनम कुलरिया के मूलवास स्थिल विला में 15 अप्रेल को बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आगमन होगा। शाम को 5 बजे धर्म सभा में प्रवचन होगा। इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। इस कार्यक्रम के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री मुंबई से विशेष विमान से बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर आएंगे। वहां से दोपहर चार बजे विशेष हेलीकॉप्टर से पूनम कुलरिया विला पहुंचेंगे। हेलीपेड पर भंवर नरसी पूनम कुलरिया सहित कुलरिया परिवार के सदस्य महाराज का स्वागत करेंगे। भंवर नरसी पूनम कुलरिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि हेलीपेड पर स्वागत के बाद महाराज पूनम कुलरिया विला में कुलरिया परिवार को आशीर्वाद देंगे। बाद में विला परिसर में धर्म सभा का आयोजन सांय 5 बजे रखा गया है। इसमें बागेश्वर सरकार का प्रवचन होगा। इसमें बड़ी संया में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके लिए विशेष पंडाल बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।
