स्कार्पियों में तोडफ़ोड़ का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शुक्रवार की दोपहर को राजीव गांधी मार्ग पर स्कार्पियों में तोडफ़ोड़ के मामले में दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज करवाए है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में एक पक्ष की और से छतरगढ के कैला के रहने वाले आसकरण पुत्र किशनलाल सोनी ने हरीश,योगेश,कुशाल,सतु व 7-8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 23 अगस्त की दोपहर को उसका बेटा पुखराज स्कार्पियों से जा रहा था। इसी दौरान आरोपित ने उसकी गाड़ी के आगे बाइक लगाई और लेाहे की राड से उसके बेटे पर हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान उसके बेटे के सिर पर वार किए। जिससे खून बहने लगा। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने स्कार्पियों गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
वहीं दूसरे पक्ष की और से संतोष देवी पत्नी हरीश सोनी ने आसकरण सोनी,पुखराज व 5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि 23 अगस्त को आसकरण सोनी ने उसके पति को फोन किया और धमकाया। जिसके बाद दोपहर में किसी अन्य का फोन आया और कहा कि में आपका राजीनामा करवा देता हूं। ऐसा कहकर प्रार्थिया का पति व पुत्र भ्रमण पथ पर गए। वहां जाते ही स्कार्पियों में मौजूद लोगों ने गाली गलौच शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपित ने लोहे की रॉड और पिस्टल दिखाकर डराया और रॉड से वार किया। प्रार्थिया के अनुसार आरोपित इस दौरान 70-80 ग्राम सोने की चैन और 20-30 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment