You are currently viewing किराना व्यापारी पर हमला,फायरिंग के आरोप,पीबीएम में इलाज के दौरान मौत-Bikaner News

किराना व्यापारी पर हमला,फायरिंग के आरोप,पीबीएम में इलाज के दौरान मौत-Bikaner News

Bikaner News  राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर किराना व्यापारी पर जानलेवा हमला करने और व्यापारी की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के घड़साना से जुड़ी है। जहां परगांव 2 एसटीआर में बुधवार रात की है। 15-20 बदमाशों ने किराना व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घड़साना के सरकारी अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया गया।

 

लेकिन इलाज के दौरान बग्गा सिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव 2 एसटीआर में किराना व्यापारी बग्गा सिंह पर 15-20 बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं हमलावरों का एक देशी पिस्तौल और जिन्दा कारतूस मौके पर ही रह गया। वहीं हमले में बग्गा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, मगर बग्गा सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान बग्गा सिंह की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया है। बग्गा सिंह के परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया जाएगा।

 

बग्गा सिंह के परिजनों ने बताया कि गांव 2 एसटीआर में बग्गा सिंह किराने की दुकान चलाता था। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ शराब ठेकेदारों के साथ बग्गा सिंह का विवाद चल रहा था, इसी कारण से बुधवार देर रात उन्होंने बग्गा सिंह पर हमला कर दिया। बदमाशों ने मौके पर फायरिंग करते हुए बग्गा सिंह से बुरी तरह से मारपीट की इस कारण से बग्गा सिंह की मौत हो गई। डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है।