hong kong vs sri lanka राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इन दिनों एशिया कप का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कल भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया था। जिसके बाद एशिया कप का 8वां मैच श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जा रहा है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में 1-1 बदलाव किया। हॉन्ग कॉन्ग ने 15.5 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। टीम से निजाकत खान पिच पर हैं। बाबर हयात 4, अंशुमन रथ 48 और जीशान अली 23 रन बनाकर आउट हुए। 14वें ओवर में हॉन्ग कॉन्ग ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। ओवर की तीसरी बॉल महीश तीक्षणा ने वाइड फेंकी। इसी के साथ हॉन्ग कॉन्ग के 100 रन भी पूरे हो गए।