afghanistan vs hong kong राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एशिया कप 2025 में आज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग की। अफगानिस्ताान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाबी पारी में हॉन्ग कॉन्ग ने पहले ओवर में एक विकेट पर 2 रन बना लिए हैं। जीशान अली क्रीज पर हैं। ओपनर अंशुमन रथ (शून्य) फजलहक फारुकी ने विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराया।
सेदिकुल्लाह अटल (52 बॉल पर 73 रन) और अजमतुल्लाह उमरजई (21 बॉल पर 53 रन) ने अर्धशतक जमाए। मोहम्मद नबी ने 33 रन स्कोर किए। किंचित शाह और आयुष शुक्ला को 2-2 विकेट मिले। एक-एक विकेट अतीक इकबाल और एहसान खान को मिला।
अजमतुल्लाह उमरजई टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफगानी बैटर बने हैं। उन्होंने 20 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उमरजई ने मोहम्मद नबी के 21 बॉल का रिकॉर्ड तोड़ा। अतीक इकबाल ने अफगानी पारी का चौथा ओवर मेडन विकेट डाला। वे एशिया कप में पावरप्ले के अंदर मेडन विकेट डालने वाले चौथे गेंदबाज बने।