नेत्रहीन विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित,किया सम्मान

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक बंसल (अध्यक्ष लायंस क्लब )ने की। मुख्य अतिथि डॉक्टर गौरव गोंबर,विशिष्ट अतिथि देवेंद्र बेद (सचिव मस्त मंडल )थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के आगे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया,स्वस्ति वाचन हुआ। विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत करके अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक गीत ,नृत्य भाषण, नाटक की प्रभावी प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम संयोजक आनंद पारीक ने बताया कि सत्र 2023- 24 में कक्षा 8 ,10 ,12 में प्रथम कृष्णा ओझा,करनी शर्मा ,विष्णु उपाध्याय एवं द्वितीय मदीना ,फरमान अली, विकास सिंघड का विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद खान ने सम्मानित किया साथ ही गीता प्रतियोगिता में कक्षा बार प्रथम रहे विद्यार्थियों मुरली ,लक्की, उत्तम एवं सनम का प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

 

विद्यालय में 100 प्रतिशत परिणाम देने शिक्षकों राधेश्याम सिद्ध ,सहीराम जाखड़ ,सलीम सिग्लिकर (सभी व्याख्याता ),मोनिका पंवार, आनंद पारीक, नवाब अली ,कमलेश कुमार ,राजदीप यादव ,गौरी शंकर पंचारिया (सभी वरिष्ठ अध्यापक ),वीणा व्यास ,ललिता गुप्ता (अध्यापिका )का प्रधानाचार्य एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षण कार्य में सहयोग के लिए सुशन भाटिया (सेवा निवृत व्याख्याता)का मोमेंट देकर सम्मान किया गया। विद्यालय के भामाशाह ,अतिथियों धर्मवीर गोंबर, डॉक्टर गौरव गोंबर,अशोक बंसल का मोमेंट देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने नेत्रहीन विद्यालय की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था में रणविजय सिंह ,वसंत माहेश्वरी, नवाब अली ने सहयोग किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरजाराम शर्मा ,संदीप शर्मा, मूलचंद सोनी ,गौरी शंकर पंचारिया ,सलीम सिकलीकर ने सहयोग किया । मंच सज्जा में वंदना मेहन,विजय कुमार, राजदीप यादव ,कौशल्या कंवर, मंजू शर्मा ,कमलेश कुमार ने सहयोग किया । ललिता गुप्ता, मंजू यादव ,महेंद्र भंवरिया, सोमदत्त शर्मा ,रहमत अली, विक्रम, दिनेश कुमार ने सहयोग किया। शाला प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद खान ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं स्टाफ का कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही भामाशाह द्वारा विद्यालय में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन पर जोर देने का कहा । मीडिया प्रभारी मयंक स्वामी ओर अमित मोदी ने कार्यक्रम की शानदार कवरेज की। कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक (वरिष्ठ अध्यापक) ने किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!