HTML tutorial

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,बूचडख़ाना हटाने की मांग,देखें वीडियो





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध बूचडख़ाने का आरोप लगाते हुए आज फिर ग्रामीणें ने प्रदर्शन किया और हटाने की मांग की है। मामला नापासर क्षेत्र का है। जहां पर बीते दो दिनों से अवैध बूचडख़ाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है। ऐस में आज फिर से ग्रामीणों ने मुख्य बाजार नेताजी पार्क में प्रदर्शन किया। ग्रामीणोंं की मांग है कि अवैध बूचडख़ाने के कारण कस्बे का वातावरण तो खराब हो ही रहा है साथ ही खौफ का माहौल पनप रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि इस बूचडख़ाने से गंदगी होती है जो कि बदबू मारती रहती है। ऐसे में जल्द से जल्द इसे हटाया जावे अन्यथा सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। बता दे कि दो दिनों पूर्व ही अवैध बूचडख़ाने को लेकर हंगामा हो गया था। जिसके बाद थानाधिकारी को पत्र लिखकर इस पर उचित कार्रवाई की मांग की गयी थी।

error: Content is protected !!