राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अन्नत श्री सुखरामजी ट्रस्ट रामचौकी रामधाम बिराई की शाखा द्वारा आज मौन रैली निकाली गयी। यह मौन रैली पहलगाम मे ंहुए कायरना हरकत के विरोध में निकाली गयी। ट्रस्ट द्वारा बीकानेर के विभिन्न इलाकों से मौन रैली निकाली गयी जो कि कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई।जहां पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम कलक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बीकानेर,केशरदेसर,खाजुवाला,गडिय़ाला,कोलायत के रामस्नेही मौजूद रहें।

Leave a Comment