राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिजीटल होते हुए जमाने में लगातार साइबर ठगी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। किसी ना किसी रूप में झांसे में लेकर ठगी हो रही है। ऐसा ही मामला नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में जोरावरपुरा निवासी प्रवीण कुमार पुत्र बाबुलाल कांकरिया ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 25 जुलाई से 13 सितम्बर के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया और ठग ने उससे टेे्रडिंग प्लेटफॉर्म के विषय पर बातचीत की। जिसेक बाद उसने ट्रेडिंग शुरू कर दी और सबसे पहले 10 हजार रूपए से शुरूआत की। जिसके बाद ठग ने उसे एक ऐप डाउनलोड़ करवाया। जिसमें उसके दस हजार रूपए दिखाई देने लगे। जिसके बाद ठग ने उक्त राशि के साथ लाभ का झांसा देकर और रूपए डालने की बात कहीं। जिसके बाद प्रार्थी से ठग ने अलग-अलग खातों में 80 लाख रूपए ट्रांसर्फर करवा लिए। जिसके बाद ठग का फोन बंद हो गया। प्रार्थी ने बताया कि ठग ने लाभ का झांसा देकर उसके साथ 80 लाख रूपए की ठगी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।
Leave a Comment