राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाठी,डंडो और बर्छी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में सर्वोदया बस्ती रामदेव जी मंदिर के पास रहने वाले सहीराम गोदारा ने पूनमसिंह सोढ़ा,सवाईसिंह,गोङ्क्षवद माली,गोविंद का भाई व 5-6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 25 अगस्त की दोपहर को जेबी कॉलोनी की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ गाली गलौच की और मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने उस पर लाठी,बर्छी और डंडो से मारपीट की। जिससे उसके गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
