राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मानसून सक्रिय है। जिसके चलते अधिकांश जिलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है लेकिन विभाग के अनुसार अब भी बारिश का दौर जारी रहेगी। बीकानेर में आज दोपहर को रिमझिम शुरू हुई हालांकि आधे शहर में रिमझिम हुई तो आधा शहर बारिश का इंतजार कर रहा है। ऐसे में विभाग का अलर्ट ऑन हो गया है। विभाग के अनुसार आज राज्य के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का दौर बना रहेगा। मौसम केंद्र ने 25-26 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। विभाग ने आज जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर पूरे राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं कल 25 अगस्त को जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Leave a Comment