You are currently viewing बीकानेर सहित कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट

बीकानेर सहित कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार मौसम बदल रहा है। शनिवार को तेज धूप के बाद रविवार को घना कोहरा दिनभर शहर पर रहा। सोमवार की सुबह भी कोहरे के साये में ही हुई लेकिन रविवार के मुकाबले हल्का रहा। वहीं बढ़ते कोहरे के चलते शहर में सर्दी भी बढ़ गयी है। विजिबिलिटिी कम होने के चलते वाहनों की रफ्तार भी कम हो गयी है।
आज (सोमवार) भी जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के 19 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।]
मौसम विशेषज्ञों ने मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है। इस सिस्टम के प्रभाव से 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।