विधायकों के साथ सीएम ने की चर्चा
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज सीएम आवास में बीकानेर संभाग के विधायकों के साथ सीएम भजनलाल ने चर्चा की। इस दौरान बीकानेर संभाग के विधायक मौजूद रहें। विधायकों के साथ सीएम ने बजट में हुई घोषणाओं और आने वाले बजट को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान केन्द्र और राज्य की येाजनाओं को लेकर भी जानकारी दी गयी। वन डिस्ट्रिक्ट
वन डिस्टिक्ट्रि वन प्रोड़ेक्ट,सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान सीएम ने एक-एक कर विधायकों से बजट में हुई घोषणाओं के बारे में पुछा और कहा कि अगर घोषणा लागू नहीं हुई तो जानकारी देवें या फिर कहीं कुछ कठिनाई आ रही है तो भी बताएं। सीएम के साथ हुई बैठक के बाद बाहर निकलने पर विधायक खुश नजर आए। इस दौरान अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव भी इस बैठक में मौजूद रहें।
इस सम्बंध में राजस्थान फस्र्ट ने श्रीकोलायत से विधायक अंशुमान सिहं भाटी से बातचीत की। विधायक भाटी ने कहा कि सीएम के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई। विधायक भाटी ने बताया कि बजट की घोषणाओं को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान विधायक भाटी ने सीएम से मूंगफली को बढ़ावा देने को लेकर अपने सुझाव दिए। विधायक भाटी ने बताया कि बीकानेर की मूंगफली की अपनी पहचान है और उसका ऑयल बेहत उपयोगी साबित हो रहा है।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने राजस्थान फस्र्ट को बताया कि सीएम के साथ बजट की घोषणाओं को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा सोशल मीडिया पर राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचे और बीकानेर के प्रसिद्ध नमकीन,भुजिया को लेकर बातचीत हुई।
सीएम के साथ हुई इस बैठक में विधायक श्रीकोलायत अंशुमान ङ्क्षसह भाटी,बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी,प्रदेश सरकार में मंत्री लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा,बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास,श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत,खाजूवाला से विधायक विश्वनाथ मेघवाल मौजूद रहें।