Weather report राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बदलते मौसम के बीच शनिवार को कई जिलों में मौसम ने पलटी मारी। कोटा,भरतपुर सहित अनेक जिलों में बादलों की आवाजाही रहीं। जिसके बाद रविवार को प्रदेश कई जिलों में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 11 मई को 30 जिलों और 12 मई को 27 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है। हालांकि 13 मई से यह सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा और गर्मी का प्रकोप फिर से बढऩे लगेगा। मौसम विभाग ने आज 11 मई को बाड़मेर,जोधपुर और जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में बारिश की संभावना जतायी है। वहीं 12 मई को भी दो दर्जन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।