राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाजपा नेता और अखिला भारतीय विश्नोई महासभा के संरक्षक रहे कुलदीप विश्नोई ने आज इस्तीफा दे दिया है। इस सम्बंध में आज कुलदीप बिश्नोई ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से अपना इस्तीफा मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को भेजा और पीठाधीश्वर को ही संरक्षक नियुक्त किया। साथ ही उन्होंने महासभा के आगामी चुनाव को लेकर भी 29 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो महासभा के चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करेगी।
बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूडिय़ा के साथ विवाद के बाद कुलदीप की मुश्किलें बढ़ी थीं। बूडिय़ा ने ही प्रधान पद की शक्तियों का इस्तेमाल कर कुलदीप को महासभा संरक्षक के पद से हटाया था। अब खुद कुलदीप ने यह पद छोड़ दिया है। कुलदीप ने पद छोडऩे के पीछे निजी कारण बताए। इस्तीफा देते हुए कुलदीप ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रधान बनाएं, जो नशा न करता हो। मुझे पद का लालच नहीं। मैंने केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम का पद ठुकराया है। मैंने समाज के पैसे से एक कप चाय तक नहीं पी। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई पर उनके विरोधी करोड़ों रुपए इकट्ठा कर देने का दबाव डालने का आरोप लगा रहे थे।