afghanistan vs sri lanka राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एशिया कप का रोमांच अपने चरम पर है। आज एशिया कप का 11वंा मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है। जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और अब तक 17 ओवर में 114 रन बना लिए। वहीं मो. नबी क्रीज पर है। राशिद खान (24 रन) को नुवान थुषारा ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने चौथा विकेट झटका है। थुषारा ने सेदिकुल्लाह अटल (18 रन), करीम जनत (एक रन) और रहमानुल्लाह गुरबाज (14 रन) को भी आउट किया।


इब्राहिम जादरान (24 रन) को दुनिथ विल्लालागे ने पवेलियन भेजा। उनकी बॉल पर दुष्मंथा चमीरा ने पीछे की ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ा। दसुन शनाका ने अजमतुल्लाह उमरजई (6 रन) और दुष्मंथा चमीरा ने डरविश रसूली (9 रन) को आउट किया।
बता दे कि श्रीलंका के जीतने पर अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी और बांग्लादेश भी टॉप-4 में पहुंच जाएगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले को छोटे मार्जिन से जीतती है तो वह भी श्रीलंका के साथ क्वालिफाई कर लेगी। अगर अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका को बहुत बड़े अंतर से हरा देती है। बांग्लादेश टॉप-4 में पहुंच जाएगी। श्रीलंका बाहर हो जाएगी।






