HTML tutorial

एडिशनल एसपी ने निभाया मानवता का फर्ज,घायलों को पहुंचाया अस्पातल,देखें वीडियो




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एडिशनल एसपी द्वारा मानवता का धर्म निभाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने की खबर सामने आयी है। घटना शेरूणा से बीकानेर के तरफ की है। जहां पर दो गाडिय़ों में टक्कर हो गयी। जिसमें दो लोग घायल हो गए। इसी दौरान श्रीडूंगरगढ़ की तरफ से एडिशनल एसपी कैलाश ङ्क्षसह सांधु लौट रहे थे। जैसे ही सांधु की नजर घायलों पर पड़ी तो तुरंत उन्होने अपनी गाड़ी को रूकवाया और घायलों की हाल जानी। जिसके बाद सांधु ने अपनी गाड़ी से दोनो घायलों को पीबीएम पहुंचाया। जिसमें एक महिला और एक पुरूष शामिल थे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!