राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर दस मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सदर बाजार नोखा स्थित श्री चौधरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, शेरपुरा स्थित श्री बालाजी मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 1 से 5 फरवरी तक 5 दिनों के लिए, जवाहर नगर स्थित नीलकंठ मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 22 जनवरी से 31 जनवरी तक, जैतपुर स्थित श्री राम मेडिकोज, खाजूवाला स्थित श्री जी मेडिकल स्टोर, सोमलसर स्थित श्री जसनाथ जी मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 1 से 10 फरवरी तक तथा कुचौर आथूणी स्थित श्री नामदेव जी मनमीत मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 5 से 14 फरवरी तक 10 दिनों के लिए, सींथल स्थित स्वामी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 जनवरी से 8 फरवरी तक 15 दिनों के लिए तथा खीयेरा स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 से 22 फरवरी तक 18 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
दस मेडिकल पर गिरी गाज,लाइसेंस निलंबित
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment