Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में हजारों लीटर अवैध बायोडीजल के बाद बीकानेर में भी अवैध डीजल को लेकर कार्रवाई की गयी है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में की गयी है। कार्रवाई 3 सितंबर की रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की है। इसको लेकर आईपीएस प्रोबेशन विशाल जांगिड़ ने ओमङ्क्षसह,राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट के अनुसार अवैध डीजल बेचने को लेकर सूचना मिली थी। जिस पर मौके मुआयना किया गया। मौके पर एक पिकअप गाड़ी में पीछे लगे टैंक में 900 डोजल संशय पदार्थ भरा हुआ मिला। जांच के दौरान एक अन्य और पिकअप में गाड़ी के पीछे 1200 लीटर डीजल जैसा पदार्थ भरा हुआ मिला। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।