You are currently viewing गैंगस्टर रोहित गोदारा के सहयोगी गैंग के खिलाफ कार्रवाई,बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद,पढ़ें खबर-Rajasthan News

गैंगस्टर रोहित गोदारा के सहयोगी गैंग के खिलाफ कार्रवाई,बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद,पढ़ें खबर-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के सहयोगी गैंग के खिलाफ एजीटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है। यह कार्रवाई प्रतापगढ़ में की गयी है। जहां पर टीम ने छापेमारी कर 14 हथियार,1860 कारतूस जब्त किए है। इनमें कई विदेशी ऑटो?मैटिक हथियार हैं और कुछ हथियार सरकारी फैक्ट्री में बनने वाले हथियारों जैसे हैं। पुलिस ने हथियार तस्कर और गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

 

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ को सूचना मिली थी कि झालावाड़ निवासी राकेश कुमार राजस्थान और एमपी में कई गिरोहों को हथियार सप्लाई करता है। टीम ने आरोपी को छोटी सादड़ी में हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आया कि नागदा के सलमान खान विदेशी हथियारों की सप्लाई करता है।

 

पुलिस ने तलाश की तो सलमान बांसवाड़ा जेल में बंद मिला।पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया और उनकी निशानदेही पर 14 हथियार, 10 मैगजीन, व 1860 कारतूस बरामद कर लिए। सलमान के खिलाफ राजस्थान और एमपी में 16 आपराधिक केस दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपी सलमान पुलिस से बचने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वर्ष 2019 में दुबई भाग गया। वहां रोहित गोदारा गैंग से उसका संपर्क हुआ और हथियारों के बारे में बताया। ऐसे में उसे वापस भारत भेजने के लिए एक और फर्जी पासपोर्ट बनाया गया ताकि उसके छिपाए हुए हथियार किसी दूसरी जगह पर भेजे जा सकें लेकिन यहां आने के बाद सलमान ने बांसवाड़ा के एक व्यापारी को रंगदारी के लिए धमकी दे दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।