You are currently viewing दवा लेने घर से निकली युवती से कोल्ड ड्रिंक्स में नशा देकर दुष्कर्म के आरोप-Bikaenr News

दवा लेने घर से निकली युवती से कोल्ड ड्रिंक्स में नशा देकर दुष्कर्म के आरोप-Bikaenr News

Bikaenr News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दवा लेने घर से निकली युवती को रास्ते में कोल्डड्रिंक्स में नशा देकर दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीडि़ता की ओर से रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब एक माह पूर्व वह दिन में घर से दवा लेने के लिए अपने गांव से जामसर की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में याकूब शाह मिला।

 

उसने बाइक पर छोडऩे का कहकर बैठा लिया। रास्ते में एक जगह युवती को कोल्डड्रिंक्स पिलाई जिससे वह बेसुध हो गई। इस दौरान सुनसान जगह पर याकूब ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील क्लिप बना ली। बाद में युवती को ब्लैकमेल करने लगा और शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर जामसर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।