You are currently viewing विवाहिता की लज्जा भंग करने का आरोप,तोड़ ले गए चैन

विवाहिता की लज्जा भंग करने का आरोप,तोड़ ले गए चैन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर थाने में बम्बलु के रहने वाले 36 वर्षीय व्यक्ति ने अशोक,जगदीश,मदननाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 23 अगस्त की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित रात के समय में उसके घर में घुसे और अभद्रता करने लगे। प्रार्थी के अनुसार आरोपित ने उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसकी भाभाी के साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की । प्रार्थी के अनुसार आरोपित सोने की चैन तोड़कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।