राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रास्ता रोककर लाठियों और सरियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजुवाला पुलिस थाने में चक 7 एसएसएम के निवासी रामनिवास ने आरिफ खां व 5-6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शिव होटल के पास चक 9 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके भाई का रास्ता रोका। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ लाठियों और सरियों से मारपीट की। जिससे उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
