राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रॉड,लाठियों से हमला करने और गाडिय़ों से टक्कर मारने को लेकर मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में गिराजसर के रहने वाले विक्रम ङ्क्षसह ने मनोहर सिंह,सुमेरसिंह,भींवसिंह,मलसिंह,रिछपाल सिंह,कुशालसिंह,अजय सिंह,लोकेन्द्रसिंह,राजुसिंह,महेन्द्रसिंह,नखतसिंह,विक्रमसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना गिराजसर में 18 अप्रैल की रात की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए। आरोपियों ने उसके व उसके चाचा जेठूङ्क्षसह के साथ जान से मारने की नियत से हमला किया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने लाठी,डंडा,रॉड और गाडिय़ों से हमला किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।