You are currently viewing गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार पर पलटा ट्रक,तीन की मौत

गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार पर पलटा ट्रक,तीन की मौत

राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक के बाइक पर पलटने की खबर सामने आई है। इस हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई है। घटना चूरु के सुजानगढ़ की है। जहाँ पर गाँव पार्वतीसर के पास लकड़ी से भरा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पास में चल रहे बाइक पर पलट गया। इस हादसे में दो बाइक सवार की मौके पर हो मौत हो गई। वही एक घायल की सीकर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मौके से जाम खुलवाया। तीनों मृतक सुजानगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे है।