राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। सोना चमकाने के नाम पर आभूषण लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली थाने में गोस्वामी चौक के रहने वाले नमन गोस्वामी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गोस्वामी चौक में 3 अगस्त की दोपहर की है। इस सम्बंध में प्राथीै ने बताया कि दोपहर के समय उसके घर पर दो लोग आए और खुद को सोना चमकाना वाला बताया। जिस पर परिवादी की मां ने उनकी बातों में आकर चार सोने की चाूडियंा जो कि करीब चार भरी की थी। सोने की चूडियां मिलते ही आरोपियों ने सोने की चूडिंया कटोरे में डाली और फरार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
