HTML tutorial

माता जी के दर्शन को जा रहे युवक के साथ की मारपीट,फोन और हजारों रूपए छीन ले जाने का आरोप




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशनोक माता जी के मेले में गए युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में 19 वर्षीय कालुराम पुत्र राजुराम जाट ने रामलाल,दिनेश,सुनिल, रामनिवास, प्रियांशु,राहुल,सीताराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2-3 अक्टूबर की रात को देशनोक एनएच-62 हाईवे की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि में अपने परिवार के साथ देशनोक करणी माता के मेले में दर्शन के लिए जा रहा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आरोपित ने उसके साथ गाली गलौच की। जिसके बाद आरोपित ने रॉड से उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित इस दौरान उसका आई फोन व 27 हजार रूपए निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!