राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नौकरी की तैयारी कर रहे युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। युवक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें वह अपने परिजनों से माफी की बात लिखी है। खबर चुरू से जुड़ी है। जहां पर सुजानगढ़ के खानपुर फाटक के पास आज सुबह मेड़ता-रतनगढ़ डेमू ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने सुसाइड कर लिया।
युवक कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। युवक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें युवक ने डिप्रेशन के कारण सुसाइड करने की बात लिखी है। युवक ने लिखा- मुझे माफ करना मम्मी-पापा, मैं बस दुनिया में अब और नहीं रहना चाहता। वजह कुछ भी नहीं है, बस मैं खुद से ही परेशान हो गया हूं। मेरी सुनीता की शादी भी कहीं और करा देना।
युवक की पहचान हेतराम गोयल पुत्र कन्हैयालाल निवासी गांधी बस्ती वार्ड नंबर 1, सुजानगढ़ (चूरू) के रूप में हुई। एंबुलेंस से शव को लाडनूं के सरकारी अस्पताल भेजा गया। हेतराम के बड़े भाई देवकीनंदन ने लाडनूं थाने में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया- हम पांच भाई और एक बहन हैं। पिता कृषि मंडी से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। छोटा भाई हेतराम शनिवार को सुबह 8 बजे घर से निकला था।
कई दिनों से वह मानसिक रूप से बीमार था। देवकीनंदन ने बताया- हेतराम ने 5 साल पहले बीएससी से ग्रेजुएशन पूरी की थी। कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह बैंकिंग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हेतराम की 3 साल पहले शादी हुई थी और 2 महीने पहले उसके बेटी हुई थी।